आपके सितारे— 09 नवंबर 2023 दिन गुरुवार का दैनिक राशिफल …….

मेष- ऑफिस में काम का बोझ रहेगा, इंटरव्यू में संघर्ष दिखता है, घर में नया वाहन ला सकते है, पेंट आदि करवा सकते है।
भाग्य प्रतिशत-71
वृषभ- बार,रेस्टोरेंट आदि का लाइसेंस ले सकते है, स्कूल ड्रेस, वाद्ययंत्र की दुकान चलेगी, प्रसूति रोग डॉक्टर व्यस्त रहेंगे।
भाग्य प्रतिशत-74
मिथुन-व्यवसाय के लिए मुलाकात करेंगे, परंतु अभी दूर है, किराये का घर ले तो शर्तें पढ़ ले, सॉफ्टवेयर बनाने में मुश्किल होगी।
भाग्य प्रतिशत-52
कर्क-नया मोबाइल ले सकते है,आइसक्रीम व्यवसाय में मुश्किल व रेडीमेड गारमेंट,आर्टिफिशल ज्वेलरी व्यवसाय शाम को चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-73
सिंह-दूसरी जगह मकान बनाने का विचार आएगा, विदेश में होटल, ट्रैवल टूरिज्म कार्य मिलेगा, बहुत सोच समझकर कोई बात कहे।
भाग्य प्रतिशत-67
कन्या- नौकरी में समय बदल सकता है कार्य बढ़ेगा, इन्कम टेक्स, जीएसटी कार्य को समय पर देखे, खुद को साबित करना होगा।
भाग्य प्रतिशत-65
तुला- धन का निवेश रिस्क कार्य में ना लगाए, परिवार का कोई जन बीमार हो सकता है, औषधि कार्य चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-58
वृश्चिक-ससुराल पक्ष के लोगों से आर्थिक लाभ हो सकता है, प्रेम संबंध सार्थक होंगे, गठिया, साँस रोग से परेशानी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-72
धनु-भाषा संबंधी पढ़ाई कर सकते है, वक़ालत के क्षेत्र में कुछ लाभ होगा, जमीन बेचने में मुनाफा होगा, सरकारी अधिकारी दस्तावेज सही से जांचे।
भाग्य प्रतिशत-81
मकर- विदेश में वीजा समस्या हल होगी, बड़ी कंपनी से कोई ऑर्डर मिलेगा, टिफिन कार्य चलेगा, स्त्री से प्रेम बढ़ेगा।
भाग्य प्रतिशत-75
कुम्भ-संतान की शिक्षा पर ध्यान दे, मानसिक चिंता सम्भव है, मेलजोल से कोई कार्य बनेगा, इन्टरनेट मार्केटिंग व्यवसाय चलेगा।
भाग्य प्रतिशत-67
मीन-परिवार के लोगों से अनबन दूर करेंगे, लोगों की मदद मिलेगी, बुद्धिमानी से व्यापार करने पर लाभ होगा।
भाग्य प्रतिशत-64

~ आशनिक शर्मा (ज्योतिर्विद)
मेरठ