NEWS

इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर शाइन ने की एक शाम बुजुर्गों के साथ सुंदरकांड

दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। इनरव्हील क्लब ऑफ कानपुर शाइन की तरफ से दामोदर नगर स्थित वृद्धआश्रम में सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सुंदरकांड किया गया। बालाजी का गुणगान और भजन की खूब शोभा रही बहुत ही आनंदपूर्वक सुंदरकांड संपन्न हुआ। पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई मधु एंड पार्टी द्वारा सुंदरकांड करा गया और मधुर भजन सुनाए गए।

सभी बुजुर्गों ने मिलकर जयकारा लगाया और बालाजी की आरती की। इसके पश्चात सभी बुजुर्ग दादी बाबा को नाश्ता एवं प्रसाद वितरित किया गया उपस्थित लोगों में कंचन, दीपिका, अंजू, विनीता, अर्चना आदि भक्त सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button