NEWSUTTAR PRADESH
‘संकल्प सेवा समिति’ के सहयोग से वृक्षारोपण करके बनाई गयी थानों में ‘आरोग्य वाटिका’

दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। आज दिनांक 25 जून दिन शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी के द्वारा दक्षिण ज़ोन के सभी थानों और महिला थाने में संकल्प सेवा समिति के सहयोग से वृक्षारोपण करके आरोग्य वाटिका बनाई गयी, जिसमे सभी औषधि वाले पौधे रोपित किये गए। कोरोना की दो लहर को देखने के बाद औषधि वाले पौधे लगाए गए। जिनका सेवन करने से इम्युनिटी बढ़ेगी और किसी भी बीमारी से लड़ने में सहायक होगी।


आज बर्रा थाने में पुलिस उपायुक्त दक्षिण आईपीएस रवीना त्यागी के द्वारा पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात दक्षिण के सभी थानों में पौधरोपण करके आरोग्य वाटिका बनाई गयी। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनिल सिंह, उमेश निगम, पुनीत, सुलेमान, विमल, विजय, नीरज, रजनेश, रत्नेश, योगेन्द्र, समर, राजकुमार, अनूप आदि लोग उपस्थित रहे।