
● नेहा वर्मा
कानपुर नगर। आज राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर सर्वहित विकास संस्थान की अध्यक्ष इला बाजपेई द्वारा गोवर्धन पुरवा, कच्ची बस्ती बाईपास, श्री साईंधाम मंदिर, बारादेवी मंदिर के आसपास बेटियों को चिप्स, बिस्किट और उनकी पढ़ाई से संबंधित समान वितरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

क्यों मनाया जाता है
भारत विकास के रास्ते पर तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन अभी भी कई हिस्सों में बेटियों को लेकर गलत धारणा है कि बेटियां परिवार पर एक बोझ की तरह हैं। उनके जन्म से ही परिवार को दहेज से लेकर तमाम चीजों की चिंता होने लगती है। कई बार बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है। उन्हें घरेलू हिंसा, दहेज और दुष्कर्म आदि का शिकार होना पड़ता है। बेटियों को बचाने और उनके प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए ही इस दिवस की शुरुआत की गई।