
नेहा वर्मा
कानपुर नगर। नौबस्ता के खाड़ेपुर इलाके में रहने वाले करन सिंह चावला जो कि ऑटो चालक है और किराए के मकान में रह कर अपना जीवन यापन कर रहे है 5 दिन पहले इनका ढाई वर्षीय बेटा बलविंदर जो की छत पर खेल रहा था छत से गिर जाने से सिर पर काफी गंभीर चोट आ गई, आनन-फानन में नौबस्ता स्थित रॉयल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया मगर परिवार के पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे संकल्प सेवा समिति के बारे में कुछ लोगों ने जानकारी दी और जब पीड़ित परिवार करन सिंह चावला और उनकी पत्नी स्वाति चावला ने मदद की गुहार लगाई तो संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने परिवार की स्थिति जानने के बाद सोशल मीडिया पर घायल बच्चे के इलाज के लिए फोटो वायरल की थी जिस पर लोगों ने बढ़ चढ़कर मदद की और आज ₹40000 चालीस हजार देकर पीड़ित परिवार की मदद किया।
संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया आगे भी पीड़ित परिवार की मदद इलाज के लिए करी जाती रहेगी। बच्चे के लिए रक्त देकर भी समिति के द्वारा मदद की जा रही है, संस्था के सदस्यो ने हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय बाजपाई से बच्चे के इलाज में होने वाले खर्च में अधिकतम छूट देने का अनुरोध किया। डॉक्टर ने भी संस्था को आश्वासन दिया कि इलाज में उचित पैसे लिए जाएंगे और बच्चे के लिए हर संभव मदद की जा रही है। आगे भी जिस तरह की मदद होगी अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर द्वारा की जाएगी। आज के संरक्षक अनिल सिंह, पुनीत द्विवेदी, सुबोध कटियार, विक्रान्त चौहान ने हॉस्पिटल पहुंचकर बच्चे की मदद किया।