NEWSUTTAR PRADESH
कोरोना का कहर : प्रयागराज से दिल्ली, कोलकाता समेत आठ शहरों की फ्लाइट कैंसिल

समय टुडे डेस्क। कोरोना का कहर बढ़ने का व्यापक असर विमान सेवा पर पड़ा है। प्रयागराज से आठ शहरों की विमान सेवा शनिवार को रद्द रही। सिर्फ तीन शहरों से विमान आए और गए।
प्रयागराज-गोरखपुर, देहरादून, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर, नई दिल्ली और कोलकाता की विमान सेवा निरस्त रही। प्रयागराज से सिर्फ बंगलुरू, मुंबई और भुवनेश्वर के बीच उड़ान हुई। अलग-अलग शहरों की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण यात्री भी कम आए और गए। प्रयागराज एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइटों में 285 यात्री आए। यहां से सिर्फ 156 लोगों ने यात्रा की। एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि कहीं लॉकडाउन तो कहीं यात्रियों की कमी से फ्लाइट कैंसिल हो रही है।